मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. आलेख
  4. World Cup Cricket 1983 Man of the Match
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जनवरी 2015 (18:52 IST)

1983 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

1983 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच - World Cup Cricket 1983 Man of the Match
1983 : मोहिंदर अमरनाथ (भारत)- मोहिंदर अमरनाथ के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत कपिल देव की अगुआई में 1983 के वर्ल्डकप को जीतने में कामयाब रहा और वे 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किए गए। मोहिंदर ने केवल 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और 25 रन बनाए। 
 
24 सितम्बर 1950 को जन्मे मोहिंदर अमरनाथ ने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 दिसम्बर 1969 में खेला जबकि उनका वनडे में पदार्पण 7 जून 1975 के दिन इंग्लैंड खिलाफ मैच से हुआ। मोहिंदर ने 69 टेस्ट मैचों में 4378 रन (उच्चतम 138) बनाए, जिसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 85 वनडे मैच खेले और 1924 रन (उच्चतम नाबाद 102) बनाए, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 और वनडे में 46 विकेट हासिल किए हैं।