दशहरे के बाद से रंगोली बनाना और दिवाली की अन्य तैयारियां भी घरों में शुरू हो जाती है। साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ घर को सजाने के लिए कई तरह की पारंपरिक चीजों का प्रयोग किया जाता है। इनमें खास तौर से दीये भी शामिल हैं जो दीपावली पर घर को रौशन कर उसके सौंदर्य को भव्यता प्रदान करते हैं। आजकल डिजाइनर दीपक बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं। आप चाहें तो घर पर ही यह खूबसूरत दीये तैयार कर सकते हैं, जानिए कैसे -