मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Uttar pradesh no mask, challan and 10 hours jail punishment, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (13:02 IST)

Fact Check: यूपी में अब मास्क नहीं पहनने पर होगी जेल? जानिए वायरल नोटिस का पूरा सच

Uttar pradesh
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले से एक नोटिस शेयर किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस 30 दिन का मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यूपी में अब मास्क न पहनने वालों का चालान तो काटेगी ही, साथ में जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।

क्या है वायरल-

वायरल नोटिस में लिखा है, “कल प्रात: 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चैकिंग का 30 दिनों का अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर एवं ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास (जेल) सजा से भी बचें।- निवेदक- ऊत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनहित में जारी।”

क्या है सच-

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर वायरल नोटिस को फर्जी बताया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस मास्क चेकिंग का कोई अभियान नहीं चलाने वाली है और न ही ऐसी कोई सूचना जनता तक पहुंचाई गई है। इसलिए भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और जो भी लोगों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें
राजकुमार हैरी बोले, राजशाही से अलग होने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल थी