क्या है वायरल-
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं- “लो भाई। एक बिल और आ गया।”
लो भाई
— Manmauji4 (@Manmauji41) January 7, 2021
एक बिल और आ गया
देशद्रोहियों एक एक ट्रक#बरनॉल खरीद ही लो
बुरी तरह से जलने वाली है pic.twitter.com/iFIuuKlnlu
क्या है सच-
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट की एक फोटो मिली जो उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को शेयर की थी। इस तस्वीर में भी उन्होंने काले रंग का परिधान और सफेद गमछा पहना हुआ है, जैसा उन्होंने वायरल तस्वीर में पहना है। उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल तो नजर आ रही है, लेकिन उसपर कुछ नहीं लिखा है।
फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था- “जम्मू और कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाते हुए।”
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो फेक है। असल तस्वीर में पीएम मोदी ने जो फाइल पकड़ी है, उस पर कुछ नहीं लिखा है।