• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. PM Modi carrying population control act 2021 file goes viral, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जनवरी 2021 (12:25 IST)

Fact Check: क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आ रहे हैं PM मोदी? जानिए वायरल फोटो का पूरा सच

Fact Check: क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आ रहे हैं PM मोदी? जानिए वायरल फोटो का पूरा सच - PM Modi carrying population control act 2021 file goes viral, fact check
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हाथ में एक फाइल नजर आ रही है। फाइल पर लिखा है, ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021’। लोग इसे जनसंख्या नियंत्रण कानून की फाइल बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी इसी साल जनसंख्या कंट्रोल वाला बिल लाने वाले हैं।

क्या है वायरल-

कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं- “लो भाई। एक बिल और आ गया।”






क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट की एक फोटो मिली जो उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को शेयर की थी। इस तस्वीर में भी उन्होंने काले रंग का परिधान और सफेद गमछा पहना हुआ है, जैसा उन्होंने वायरल तस्वीर में पहना है। उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल तो नजर आ रही है, लेकिन उसपर कुछ नहीं लिखा है।



फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था- “जम्मू और कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाते हुए।”

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो फेक है। असल तस्वीर में पीएम मोदी ने जो फाइल पकड़ी है, उस पर कुछ नहीं लिखा है।