बढ़ सकती है वाहनों पर FASTag लागू होने की तारीख
नई दिल्ली। टोल नाकों पर वाहनों से टोल वसूली के लिए FASTag अनिवार्य रूप से लागू करने की तारीख बढ़ सकती है। इससे पहले सरकार ने इसे 1 जनवरी से अनिवार्य करने का फैसला किया था।
जानकारी के मुताबिक सरकार इस समय सीमा को करीब एक माह तक बढ़ा सकती है। अभी भी कई वाहन चालक ऐसे हैं जो FASTag के स्थान पर नकद में टोल देना पसंद करते हैं। फिलहाल 75 से 78 फीसदी के लगभग वाहन चालक FASTag के जरिए टोल चुकाते हैं।
दरअसल, सरकार चाहती है कि 100 प्रतिशत टोल की वसूली FASTag के जरिए हो। इसी के चलते सरकार ने फास्टैग के लिए अलग से टोल पर लाइनें बनाई हैं। बिना फास्टैग वाले वाहन इन लाइनों में घुसते हैं तो उनसे डबल वसूली की जाती है। सरकार इसके जरिए डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा देना चाहती है।