गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

जबान संभाल के और पंकज कपूर

जबान संभाल के
PR
वर्षों पहले ‘जबान संभाल के’ नामक टीवी शो बेहद लोकप्रिय हुआ था। प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर को भी इससे प्रसिद्धी हासिल हुई थी। शेमारू एंटरटेनमेंट ने हाल ही में एक कार्यक्रम में इस शो की डीवीडी जारी की। पेश है इस शो के बारे में पंकज कपूर से बातचीत :

जबान संभाल के होम वीडियो के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
मैं बहुत खुश हूँ। शेमारू और राजीव मेहरा (धारावाहिक के निर्देशक) ने इस शो की डीवीडी जारी कर बेहतरीन काम किया है। टीवी सीरियल खत्म होने पर लोग उन्हें भूल जाते हैं, लेकिन इस तरह से उनकी डीवीडी निकाली जाए तो वे लोग भी इसे देख सकते हैं जो उस दौरान देख नहीं पाए थे। खासतौर पर नई पीढ़ी इसका आनंद उठा सकती है।

एक बार‍ फिर ‘जबान संभाल के’ धारावाहिक के पुराने कलाकारों से मिलकर कैसा लगा?
शानदार। ऐसा लगा कि 15 वर्ष पुराना समय फिर लौट आया। हमारी पूरी यूनिट एक परिवार की तरह थी और मुझे लगा कि परिवार के ही सदस्यों से मैं मिल रहा हूँ।

‘जबान संभाल के’ की शूटिंग के समय की कौन-सी बात आपको याद आती है?
हम लोगों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। शूटिंग के दौरान हमने साथ में बहुत समय गुजारा क्योंकि हम महीने में कई दिनों तक लगातार शूटिंग करते थे। उस दौरान हुई कई मजेदार बातें याद आती हैं।

क्या आप मानते हैं कि टीवी के पुराने कार्यक्रमों को होम वीडियो के जरिये सामने लाया जाना चाहिए?
जी हाँ। वैसे भी इन दिनों अच्छे हास्य धारावाहिकों की कमी है। केवल एक चैनल ही पूरे दिन कॉमेडी शो दिखाता है। अन्य चैनलों पर हास्य धारावाहिक नजर नहीं आते हैं। हास्य के अलावा भी पुराने दिनों में कई अच्छे धारावाहिक बने हैं, जिन्हें एक बार फिर सामने लाया जा सकता है।

‘जबान संभाल के’ का रीमेक बनाया जाए तो क्या आप इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगे?
यह कई बातों पर निर्भर करता है, लेकिन मैं ‍इसका हिस्सा बनना चाहूँगा।