शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Srilanka registers thumping victory over Namibia
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (23:43 IST)

श्रीलंका ने नामिबिया को टी-20 विश्वकप 2021 के क्वालिफायर मैच में 7 विकेट से धोया

श्रीलंका
अबू धाबी: महीश तीक्षणा (25 रन पर तीन विकेट), लाहिरू कुमारा (9 रन पर दो विकेट) और वानिन्दू हसारंगा (24 रन पर दो विकेट0 की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने नामीबिया को आईसीसी टी 20 विश्व कप के क्वालिफाइंग ग्रुप ए मैच में सोमवार को आसानी से सात विकेट से पराजित कर दिया।

श्रीलंका ने नामीबिया को 19.3 ओवर में मात्र 86 रन पर ढेर करने के बाद 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपने तीन विकेट मात्र 26 रन पर गंवा दिए थे लेकिन अविष्का फर्नांडो (नाबाद 30) और भानुका राजपक्षे (नाबाद 42) ने चौथे विकेट के लिए 74 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

तीक्षणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। राजपक्षे ने 27 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।नामीबिया की पारी में क्रैग विलियम्स ने 36 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाये।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
केएल राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया