• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. 27 April Simhasth Program
Written By WD

27 अप्रैल :सिंहस्थ 2016 में आज के खास कार्यक्रम

सिंहस्थ
उज्जैन में क्षि‍प्रा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महापर्व  2016 का आगाज 22 अप्रैल से हो चुका है जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान विभि‍न्न कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख कार्यक्रम :


 
 
बधाई नृत्य जुगल नामदेव, सागर 
कथक समूह नृत्य तरुणा सिंह, उज्जैन
मोहिनीअट्टम मोम गांगुली, कोलकाला
उरभंगम नाट्य जीतेन्द्र टटवाल, कृष्णा बैनर्जी, उज्जैन
मध्यप्रदेश नाटक लोककला अकादमी, उज्जैन
कवि सम्मेलन ख्यात कवियों को आमंत्रण
स्थान : भरतमुमनि मंच, प्लॉट नंबर 469/470, गायत्री मंदिर के पास, मंगलनाथ क्षेत्र 
समय : शाम साढ़े सात बजे से 
ये भी पढ़ें
जानिए, कुंडली के बारह भाव में गुरु का फल