• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Yogeshwar Dutt match live commentry
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अगस्त 2016 (20:54 IST)

योगेश्वर ने किया निराश, रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगे

योगेश्वर ने किया निराश, रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगे - Yogeshwar Dutt match live commentry
रियो डि जेनेरो। भारत की सबसे बड़ी उम्मीद और पिछले ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए  रियो ओलंपिक में रविवार को कुश्ती के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में पहले ही राउंड में सनसनीखेज हार झेलने के बाद बाहर हो गए। योगेश्वर के बाहर होने के बाद भारत का रियो ओलंपिक में अभियान दो पदकों के साथ समाप्त हो गया।

योगेश्वर को क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलिया के मन्दाखनारन गैंजोरिग के हाथों 0-3 की पराजय का सामना करना पड़ा। क्वालिफिकेशन राउंड में हारने के बाद योगेश्वर के सामने अब यही उम्मीद बची थी कि उन्हें हराने वाला पहलवान इस वर्ग के फाइनल में पहुंचे तो उन्हें कांस्य पदक के लिए रेपचेज में खेलने का मौका मिल जाए लेकिन मंगोलियाई पहलवान के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही भारतीय पहलवान की उम्मीदें टूट गईं और वह रियो से बाहर हो गए। 
        
भारत ने पिछले लंदन ओलंपिक में कुश्ती में दो पदक जीते थे लेकिन उसे इस बार साक्षी मलिक के एक कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। योगेश्वर के हारने के साथ ही रियो ओलंपिक में भारत की चुनौती दो पदकों के साथ समाप्त हो गई। हालांकि अभी पुरुष मैराथन चल रही है जिसमें तीन धावक दौड़ रहे हैं लेकिन तीनों ही बहुत पीछे हैं। भारत को रियो ओलंपिक में महिला पहलवान साक्षी मलिक और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के जरिए दो पदक मिले।
      
अपने अंतिम ओलंपिक में स्वर्णिम विदाई के लक्ष्य के साथ उतरे योगेश्वर की शुरुआत ही खराब रही और वह क्वालिफकेशन राउंड में मंगोलिया के पहलवान के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। योगेश्वर 2012 के पिछले लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हारे थे। तब उनके विपक्षी के फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें रेपचेज में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने फिर कांस्य पदक हासिल किया था लेकिन इस बार उनके सामने रेपचेज में उतरने जैसी कोई स्थिति नहीं आ पाई।
       
योगेश्वर ने पहले राउंड में प्रतिद्वंद्वी को एक पैसिव अंक दिया और दूसरे राउंड में उनके प्रतिद्वंदी ने दांव लगाकर दो अंक निकाल लिए। 0-3 से पिछड़ने के बाद योगेश्वर को ताबड़तोड़ हमला करना चाहिए था लेकिन दोनों पैरों के घुटनों में पट्टियां बांधकर उतरे योगेश्वर का मैट पर मूवमेंट बिलकुल नहीं था और वह कोई दांव नहीं लगा सके। उन्होंने जितने भी प्रयास किए, उनके सभी प्रयासों को मंगोलियाई पहलवान ने नाकाम कर दिया।
 
मंगोलिया के मन्दाखनारन गैंजोरिग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से योगेश्वर के लिए एक उम्मीद बंधी कि उन्हें रेपचेज में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन रूस के सोसलान रामोनोव ने मन्दाखनारन गैंजोरिग को 6-0 से पीटा और सेमीफाइनल में जगह बना ली। मंगोलियाई पहलवान की हार के साथ ही योगेश्वर रियो से बाहर हो गए।
       
योगेश्वर का रियो से बाहर होना भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका रहा। योगेश्वर ने एशियाई क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतकर रियो के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन लगता है कि वह अपने घुटने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे और यही चोट उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रही।
       
भारतीय पहलवान ने रियो ओलंपिक से पहले कहा था कि वह इन खेलों में स्वर्ण जीतकर स्वर्णिम विदाई लेना चाहते हैं लेकिन स्वर्ण लेना तो दूर वह एक राउंड का मुकाबला भी नहीं जीत पाए और उन्हें निराशा के साथ ओलंपिक से विदा होना पड़ा।
        
भारत ने रियो में रिकॉर्ड आठ पहलवान उतारे थे लेकिन उसे साक्षी मलिक की बदौलत कुश्ती में एक कांस्य पदक मिल पाया जबकि डोपिंग के आरोपी नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबंध लग गया और महिला पहलवान विनेश फोगाट अपने दूसरे मुकाबले में चोटिल होकर बाहर हो गईं।
       
दो ग्रीको रोमन पहलवान, एक अन्य महिला पहलवान और एक अन्य फ्री स्टाइल पुरुष पहलवान कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सके। भारत ने लंदन में सुशील कुमार के रजत और योगेश्वर के कांस्य की बदौलत कुश्ती में दो पदक हासिल किए  थे लेकिन इस बार उसे एक ही पदक मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
2 पदकों के साथ समाप्त हुआ भारत का रियो ओलंपिक अभियान