• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Sakshi Malik, Rio Olympic 2016, Sakshi Match video
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2016 (14:56 IST)

क्या आपने साक्षी मलिक का वह ऐतिहासिक मैच देखा (वीडियो)

क्या आपने साक्षी मलिक का वह ऐतिहासिक मैच देखा (वीडियो) - Sakshi Malik, Rio Olympic 2016, Sakshi Match video
साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलवाया, लेकिन क्या आपने साक्षी का यै मैच देखा था, जिसमें उन्होंने भारत को पदक दिलवाया? क्या आप इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने थे?  
 
साक्षी का यह मैच बहुत से लोग नहीं देख पाए। यहां तक कि इंटरनेट पर भी इस मैच के फुटेज शुरू में उपलब्ध नहीं थे।
 
यह मैच काफी उतार-चढ़ाव से भरा था। साक्षी पहले 0 - 5 से पिछड़ कर मैच हारती नज़र आ रहीं थीं, लेकिन, मैच के आख़िरी पलों में उन्होंने जो वापसी की, वह प्रशंसनीय है।  
 
आप भी देखिए साक्षी का यह मैच जो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।
 
 
 
ये भी पढ़ें
सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में अकेली शीर्ष पर