सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics, US swimmer
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (16:12 IST)

रियो ओलंपिक 2016 : अमेरिकी अधिकारियों ने मांगी माफी

Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के 2 तैराकों ने अपने साथ लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने की बात मान ली जिसके बाद उन्हें वापस अमेरिका जाने दिया गया और अमेरिकी ओलंपिक अधिकारियों ने ब्राजील से माफी मांगी।
अमेरिकी ओलंपिक समिति के सीईओ स्कॉट ब्लैकमन ने एक बयान में कहा कि हम रियो के अपने मेजबानों और ब्राजील के लोगों से माफी मांगते हैं कि उन्हें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाए जाने के बीच ध्यान मोड़ने वाला ऐसा खराब अनुभव हुआ। 
 
6 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रायन लोशे सहित 4 अमेरिकी तैराक हाल में खबरों में थे, जब उन्होंने दावा किया था कि रविवार तड़के रियो के एक गैस स्टेशन पर बंदूक की नोक पर उनसे लूटपाट की गई।
 
ब्राजील की पुलिस ने गुनार बेंट्ज और जैक कोंगर को देश से निकलने की मंजूरी दी जिसके बाद ब्लैकमन ने कहा कि उनके पासपोर्ट दे दिए गए और वे हाल में रियो से रवाना हुए।
 
उन्होंने कहा कि तीसरे तैराक जेम्स फेगेन ने भी पुलिस के सामने लूटपाट की फर्जी कहानी को लेकर एक नया बयान दर्ज कराया। प्रकरण सामने आने से पहले ही लोशे अमेरिका जा चुके थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधु की अब तक की प्रैक्टिस तय करेगी उनके मेडल का रंग