शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, US Olympic swimmers
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अगस्त 2016 (19:35 IST)

रियो ओलंपिक : अमेरिकी तैराक का झूठ पकड़ाया, अधिकारियों ने ब्राज़ील से मांगी माफी

रियो ओलंपिक : अमेरिकी तैराक का झूठ पकड़ाया, अधिकारियों ने ब्राज़ील से मांगी माफी - Rio Olympic 2016, US Olympic swimmers
रियो ओलंपिक में दो अमेरिकी तैराकों का झूठ सामने आया है, जिसके बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया गया है। इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने ब्रज़ील से माफी भी मांगी है।  
 
मामला अमेरिका के दो तैराकों ने अपने साथ लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने का है। इन दोनो तैराक ने अपनी गलती मान ली है, जिसके बाद उन्हें वापस अमेरिका जाने दिया गया और अमेरिकी ओलंपिक अधिकारियों ने ब्राजील से माफी मांगी।
 
अमेरिकी ओलंपिक समिति के सीईओ स्कॉट ब्लैकमन ने एक बयान में कहा, ‘हम रियो के अपने मेजबानों और ब्राजील के लोगों से माफी मांगते हैं कि उन्हें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाए जाने के बीच ध्यान मोड़ने वाला ऐसा खराब अनुभव हुआ।’
 
छह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रायन लोशे सहित चार अमेरिकी तैराक हाल में खबरों में थे जब उन्होंने दावा किया था कि रविवार तड़के रियो के एक गैस स्टेशन पर बंदूक की नोंक पर उनसे लूटपाट की गई। ब्राजील की पुलिस ने गुनार बेंट्ज और जैक कोंगर को देश से निकलने की मंजूरी दी, जिसके बाद ब्लैकमन ने कहा, ‘उनके पासपोर्ट दे दिए गए और वह हाल में रियो से रवाना हुए। 
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक : आखिर में निराश कर गईं अदिति अशोक