सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. Sex, Benny James
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (16:31 IST)

400 महिलाओं के साथ हमबिस्तर, अब सेक्स से बोर...

Sex
कुछ साल पहले ब्रिटेन की वॉरेन क्रिस्टल नामक महिला ने स्वीकार किया था कि वह 1000 से ज्यादा पुरुषों के साथ सेक्स कर चुकी है, लेकिन अब बेनी जेम्स नामक एक युवक का कहना है कि उसने 400 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, मगर अब वह सेक्स से पूरी तरह बोर हो चुका है। 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक 22 साल के बेनी ट्विटर के जरिए से युवतियों से दोस्‍ती करते थे। बेनी धीरे-धीरे इस दोस्‍ती को यौन संबंध बनाने तक ले जाते और सेक्‍स करने के बाद दोनों अलग हो जाते थे। बेनी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि ज्‍यादा सेक्‍स करने से वे बोर हो गए हैं। 
 
बेनी ने कहा कि शुरुआत में सेक्‍स करने के लिए मैं उत्‍सुक रहता था, लेकिन अब जिंदगी बर्बाद हो गई है। मैं इसी कारण से अपना घर तक नहीं बसा पा रहा हूं। ट्विटर पर बेनी के करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं। इतने फॉलोअर्स होने के कारण बेनी को युवतियां किसी सेलिब्रिटी की तरह मानती हैं। यही कारण है कि युवतियां बेनी के साथ सेक्‍स करने के लिए सहमत हो जाती हैं। बेनी ने ट्विटर पर ही कई महिलाओं के साथ अश्‍लील तस्‍वीरें भी शेयर कर रखी हैं।