• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. Porn, marriage, pornography,
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (17:15 IST)

पोर्न देखते हैं तो शादी में होगी दिक्कत!

Porn
एक सामाजिक अध्ययन के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जनरल सोशल सर्वे (जीएसएस) के वर्ष 2000-2004 के बीच 18-35 वर्ष के लोगों द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। पोर्न देखने की बढ़ती प्रवृति के विषय पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट चेस्टर के शोध दल ने 1500 प्रतिभागियों के पोर्नोग्राफी तथा उनकी शादी के बीच संबंधों का अध्ययन किया।

इस शोध में पता चला कि अमेरिका में लोगों का शादी के बंधन में न बंधने का एक कारण उनका ‘अश्लीलता का लती’ होना भी हो सकता है। अमेरिका में अकेलेपन और अवसाद के बढ़ते मामले लोगों को ऑनलाइन डेटिंग और पोर्न जैसी आदतों के भंवर में उलझा रहे हैं।  
इसलिए घट रही है शादी की दर... पढ़ें अगले पेज पर...

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं का जोर इस बात पर था कि ये प्रतिभागी कितनी बार इंटरनेट का इस्तेमाल अश्लील सामग्री देखने के लिए करते हैं। शोध के दौरान सामने आया कि इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ा, शादी की दर में कमी आती गई।

लेखकों ने कहा की निष्कर्ष में यह बात सामने आई कि इस तरह का संबंध भी हो सकता है और इसकी संख्या बेहद ज्यादा है। शोध के मुताबिक, युवाओं में अश्लीलता को यौन संतुष्टि के एक साधन के तौर पर देखा जा सकता है। यह शोध जर्मनी में पत्रिका द इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ लेबर (आईजेडए) में प्रकाशित हुआ है।