बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP government's gift before elections
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (21:24 IST)

चुनाव से पहले UP सरकार का तोहफा, डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ी

चुनाव से पहले UP सरकार का तोहफा, डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ी - UP government's gift before elections
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ने कोरोना और अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष करने की तैयारी की है।

खबरों के अनुसार, इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई जाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षामंत्री सुरेश खन्ना ने एक बयान में कहा कि हमें ज़्यादा अनुभव वाले डॉक्टरों की खासतौर पर आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल की बिगड़ती स्थितियों के दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से बेहद संवेदनशीलता और मजबूती के साथ काम किया गया। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 5 साल और बढ़ाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : राज्य सरकार ने 21 सितंबर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए SoP जारी की