गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The student fainted after seeing his marks
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (10:19 IST)

अपने नंबर देख बेहोश हुआ छात्र, पहुंचा अस्पताल, क्या है मामला?

अपने नंबर देख बेहोश हुआ छात्र, पहुंचा अस्पताल, क्या है मामला? - The student fainted after seeing his marks
The student fainted after seeing his marks : आपने अक्‍सर परीक्षा परिणाम में ज्‍यादा अंक आने पर खुशी मनाते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट देखकर बेहोश हो गया, इतना ही नहीं उसकी हालत इतनी खराब हुई कि उसे आईसीयू तक में भर्ती करना पड़ गया।
खबरों के अनुसार, बीते शनिवार उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आया। इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के मेरठ से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पालमपुर के रहने वाले कक्षा 10वीं का छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट देखकर बेहोश हो गया। छात्र की हालत इतनी खराब हुई कि उसे आईसीयू तक में भर्ती करना पड़ गया, जबकि छात्र के 93.5% नंबर आए हैं।

खबरों के मुताबिक, छात्र ने जब अपना परीक्षा परिणाम देखा तो अचानक बेहोश हो गया। परिजन उसे फौरन लेकर अस्पताल गए। यहां डॉक्टरों ने छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे फौरन आईसीयू में भर्ती कर लिया।
फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर है, मगर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज अभी भी चल रहा है। लोगों का कहना है कि शायद छात्र को इतने अच्छे नंबर की उम्मीद नहीं थी, इसलिए वह अपना रिजल्ट देखते ही बेहोश हो गया।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 90 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं। 90 प्रतिशत नंबरों से पास होने वालों की संख्या भी काफी रही।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी छात्रों को बधाई दी। Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्या हैं 4 महानगरों में भाव