Last Modified: श्रीनगर। ,
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (07:33 IST)
हुर्रियत प्रमुख गिलानी अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य खराब होने के चलते कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को रविवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हुर्रियत कांफ्रेंस प्रमुख को पेट में दर्द, दस्त और कमजोरी आने की शिकायत पर एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।हुर्रियत के प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी को निगरानी के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तक गिलानी के स्वास्थ्य का सवाल है, तो कोई गंभीर परेशानी नहीं है। (भाषा)