सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Predicting severe weather conditions in parts of HP
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (23:00 IST)

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, आंधी-तूफान की आशंका

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, आंधी-तूफान की आशंका - Predicting severe weather conditions in parts of HP
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका जाहिर की गई है। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम कार्यालय ने लोगों को सतर्क करने के लिए चेतावनी जारी की है।
 
कार्यालय का कहना है कि इस मौसम स्थिति से क्षति की आशंका है। येलो चेतावनी सबसे कम खतरनाक स्तर की चेतावनी होती है। इससे यह संकेत मिला है कि अगले कुछ दिनों में खतरनाक मौसम स्थिति की संभावना है।
 
शिमला मौसम केंद्र ने 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बारिश की आशंका जाहिर की है लेकिन येलो अलर्ट सिर्फ 17 अप्रैल के लिए जारी किया गया है। राज्य के कई क्षेत्रों में आंधी, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की आशंका है। इसी बीच राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बांद्रा में जमा भीड़ के मामले में टीवी चैनल का पत्रकार गिरफ्तार