मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mallikarjun Kharge attacks bjp and rss
Written By
Last Modified: फैजपुर , शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (08:44 IST)

भाजपा-संघ नेताओं के घर से एक कुत्ता भी आजादी के लिए कुर्बान नहीं हुआ: खड़गे

भाजपा-संघ नेताओं के घर से एक कुत्ता भी आजादी के लिए कुर्बान नहीं हुआ: खड़गे - Mallikarjun Kharge attacks bjp and rss
फैजपुर। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर के एक कुत्ते ने भी अपना बलिदान नहीं दिया है।
 
कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए आयोजित एक रैली को यहां संबोधित कर रहे थे।
 
खड़गे ने कहा, 'हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताईये कि देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है। 
 
खड़गे ने पूछा, 'हमें बताइए (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
राम मंदिर के मुद्दे पर आज दिल्ली में संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक