• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka's legislators ask for security
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2019 (11:53 IST)

कर्नाटक सियासी संकट : बागी विधायकों ने लगाई सुरक्षा की गुहार, कांग्रेसी नेताओं से है खतरा

कर्नाटक सियासी संकट : बागी विधायकों ने लगाई सुरक्षा की गुहार, कांग्रेसी नेताओं से है खतरा - Karnataka's legislators ask for security
कर्नाटक का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई के एक होटल में ठहरे 14 बागी विधायकों ने एक बार फिर मुंबई पुलिस को खत लिखते हुए कांग्रेस के सीनियर नेताओं से सुरक्षा की मांग की है। विधायकों ने इन नेताओं से अपने को खतरे की बात कही है।
 
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के 14 बागी विधायकों ने रविवार को फिर एक बार मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। पत्र में उन्‍होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आज़ाद सहित किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है। विधायकों ने इन नेताओं से अपने को खतरे की बात कही है।

ऐसी संभावना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता आज इन बागी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंच सकते हैं। हालांकि विधायकों ने किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है।

उच्‍चतम न्‍यायालय मंगलवार को 6 अन्य बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। मंगलवार को कोर्ट कर्नाटक के विधायकों के इस्तीफे को लेकर सुनवाई करेगा। इस दौरान हंगामे के आसार को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक में संकटग्रस्त कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन रविवार को गहन वार्ता में जुटे रहे, जिससे सरकार को बचाने के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके। वहीं इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी विधायक एम टीबी नागराज को मनाने की कोशिश रविवार को नाकाम हो गई।

मुंबई में रुके बागी विधायकों ने यह स्पष्ट किया कि वे एकजुट हैं और अपने इस्तीफे को लेकर दृढ़ हैं। राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने जोर देकर कहा कि गठबंधन बहुमत गंवा चुका है और मांग की कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें या सोमवार को विश्वास मत हासिल करें।