• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Anantnag
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2017 (10:57 IST)

अनंतनाग में मुठभेड़, गोलीबारी में दो की मौत

अनंतनाग में मुठभेड़, गोलीबारी में दो की मौत - encounter in Anantnag
श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक अभियान के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी होने लगी जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षीय ताहिरा को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के ब्रेन्ती बटपोरा में लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के उन्होंने इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू किया।
 
तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके पश्चात दोनों पक्षों में मुठभेड़ होने लगी। इन आतंकियों में अनंतनाग के शहीद एसएचओ फिरोज डार के हत्यारे आतंकी बशीर लश्कर के भी होने की आशंका है। 
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी आम लोगों का इस्तेमाल अपने बचाव के लिए मानव ढाल के तौर पर कर रहे हैं। लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं।