पड़ोसियों बार-बार की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस का एक गश्ती दस्ता अभिनेत्री के उपनगरीय खार स्थित घर रविवार तड़के पहुँचा।
खार थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह तेज स्वर में संगीत सुनाई देने के बाद पुलिस का एक गश्ती दस्ता अभिनेत्री के घर गया था। हालाँकि थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही थी, जिसमें कथित तौर पर बॉलीवुड के उनके कुछ सहयोगी हिस्सा ले रहे थे।