शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan Assembly Elections 2018
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (12:53 IST)

दीप जलाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक

दीप जलाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक - Rajasthan Assembly Elections 2018
जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर में जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
 
इसके तहत धनतेरस की रात ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर ने हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे 'स्वीप और मतदान करें' की खूबसूरत दीपमाला सजाई। दीपमाला में स्थानीय लोगों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में दीप जलाकर लोगों को सात दिसंबर को मतदान करने का संदेश दिया।
 
जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीप जलाकर जिलेवासियों को मतदान अवश्य करें का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने लोगों और संस्थाओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चाचा, एक बार हिन्दू आतंकवाद वाला डायलॉग बोल दो ना...