शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan assembly elections
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 नवंबर 2018 (11:38 IST)

यूनुस खान लड़ेंगे सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव

यूनुस खान लड़ेंगे सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव - Rajasthan assembly elections
जयपुर। भाजपा 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में टोंक से वर्तमान विधायक अजीत सिंह मेहता की जगह यातायात मंत्री और डीडवाना से विधायक यूनुस खान को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने चुनाव में उतारेगी।


भाजपा ने 11 नवंबर को जारी पहली सूची में टोंक से मौजूदा विधायक अजीत सिंह मेहता को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, उसके बाद कांग्रेस की ओर से जारी 15 नवंबर को पहली सूची में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को टोंक से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में चुनावी फिजा से गायब व्यापमं का मुद्दा, कांग्रेस नहीं कर पाई चुनावी शोर