मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. EVM found at BJP candidates house, video viral
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (08:15 IST)

भाजपा उम्मीदवार के घर ईवीएम मिलने से हड़कंप, वाइरल हुआ वीडियो

EVM
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा की पाली सीट के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने का आदेश दिया है। भाजपा के एक उम्मीदवार के घर में ईवीएम पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। 
 
इससे पहले दिन में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि एक सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर भाजपा उम्मीदवार के घर गया था जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को हटा दिया गया और संबंधित ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। 
 
निर्वाचन आयोग ने पाली के रिटर्निंग अधिकारी महावीर को भी हटाने का आदेश दिया। वहीं जोधपुर के राकेश को कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया। भाजपा उम्मीदवार के घर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखे होने वाला वीडियो वायरल हो गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में कौनसा उम्मीदवार किस पर भारी...