UNI
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 14,600 उत्तर भारतीय प्रवासी श्रमिक 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' में सवार होकर गए हैं।
UNI
पुलिस उपायुक्त सुनील फुलारी ने कहा कि सभी प्रवासियों की पूरी तरह से मेडिकल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी गई थी।
UNI
लगभग 14,600 उत्तर भारतीय प्रवासियों को श्रमिक स्पेशन ट्रेनों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है।
UNI
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम को बिहार के कटिहार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक-एक ट्रेन रवाना हुई, जबकि अन्य राजस्थान के लिए रवाना हुई।
UNI
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद गायकवाड ने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को बसों से रेलवे स्टेशन लाया गया और उन्हें खाने के साथ पानी और बिस्कुट उपलब्ध कराए गए।