उन्होंने कहा, हम पंजाब के परिणामों को लेकर हैरान हैं, जबकि दिल्ली के परिणामों से हमें झटका लगा है। हम अगले तीन-चार दिनों में परिणामों पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। लोकतंत्र में लोगों का फैसला सर्वोपरि है और हम इसे स्वीकार करते हैं। मैं लोगों के प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं। गौरतलब है कि 'आप' ने 443 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। (भाषा)
और भी पढ़ें : |