मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackeray meeting Narendra Modi said- no need to fear CAA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (19:05 IST)

नरेन्द्र मोदी से मिलकर उद्धव ठाकरे बोले- CAA से डरने की जरूरत नहीं

नरेन्द्र मोदी से मिलकर उद्धव ठाकरे बोले- CAA से डरने की जरूरत नहीं - Uddhav Thackeray meeting Narendra Modi said- no need to fear CAA
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद उद्धव ने कहा कि मैंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। हमारी बातचीत संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और NRC पर हुई। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं छिनेगी।

उल्लेखनीय है कि उद्धव ने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली आकर नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। उद्धव राजधानी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।