गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terror attack in pulwama
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (13:29 IST)

पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करें

पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करें | terror attack in pulwama
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरुवार को पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक स्थानीय आत्मघाती आदिल अहमद डार उर्फ वकास ने 200 किलोग्राम विस्फोटक लेकर कार बम से CRPF के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया। इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए।
 
 
जम्मू कश्मीर में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है और भयावह त्रासदी भी है। शत्रु देश द्वारा प्रेरित और पोषित आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटकर अस्थिर किया जाए, लेकिन भारत का हर नागरिक इस संवेदनशील घड़ी में पूरी तरह एकजुट है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद कायरतापूर्ण, घृणित और निंदनीय है।
 
वेबदुनिया के माध्यम से आप भी देश के जांबाज शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकते हैं, जिन्होंने हमारी शांति और सुरक्षा के लिए अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी। समस्त देशवासियों के साथ वेबदुनिया परिवार भी दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और उनके दुख में सहभागी है। वेबदुनिया परिवार की ओर से सभी जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।