26/11 की बरसी पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के परिम्पोरा की बाहरी सीमा पर गुरुवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) पर हुए एक आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए। हमले में 1 सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा के खुशीपोरा में सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 26 नंवबर 2008 को मुंबई में हुए एक आतंकी हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।