• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pratima Bhoumik on bangal ministers in Loksabha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (12:44 IST)

लोकसभा में नजर आया मोदी सरकार का 'बेबस' चेहरा, कहा- फोन नहीं उठाते हैं बंगाल के मंत्री

लोकसभा में नजर आया मोदी सरकार का 'बेबस' चेहरा, कहा- फोन नहीं उठाते हैं बंगाल के मंत्री - Pratima Bhoumik on bangal ministers in Loksabha
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को उस समय मोदी सरकार का 'बेबस' चेहरा नजर आया जब केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि बंगाल सरकार के मंत्री उनका फोन नहीं उठाते हैं।
 
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री उनका फोन नहीं उठाते जिससे उनके विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है। प्रतिमा भौमिक ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए यह बात कहीं।
 
अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में ‘पीएम दक्ष’ योजना के लाभार्थियों की संख्या बहुत ही कम होने का उल्लेख करते हुए इसका कारण पूछा। इस पर भौमिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री 10-10 बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाते।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत आती है और लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। इस दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूरक प्रश्न पूछने के दौरान मंत्री प्रतिमा भौमिक की बात का परोक्ष समर्थन करते हुए कहा, फोन नहीं उठाना... यह आदत बन गई है।
 
युवा मामलों के राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने भी एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति के क्रियान्वयन के संदर्भ में पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
राजाश्रय से मुक्‍त होकर संगीत कला ने बनाया अपना ‘नया आसमान’