ISIS के पांच समर्थक एनआईए के शिकंजे में
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को समर्थन करने वाले पांच लोगों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
एनआईए की शुक्रवार को यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनआईए की विशेष अदालत ने गत मंगलवार को इन आरोपियों को तीन दिन के एनआईए हिरासत में भेज दिया। इन पांचों आरोपियों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें मिद्लाज, अब्दुल रसक केवी, राशिद एमवी, मनफ रहमान और हमजा यूके शामिल हैं।
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 38 और 39 के तहत आरोप लगाया गया है। इन पर अवैध आतंकवादी संगठन आईएसआईएस या उससे जुड़े संगठन दायश के सदस्य होने को लेकर सीरिया में संगठन में शामिल होने के लिए भारत से सीरिया की यात्रा करने या उसका प्रयास करने का भी आरोप है।
जांच में यह पता चला कि मिद्लाज और राशिद एमवी ने शाहजहां वीके, जिसके विरुद्ध एक अन्य मामले में आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, के साथ अक्टूबर 2016 में तुर्की की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान ही उनका सीरिया में प्रवेश करने का भी इरादा था, लेकिन बीच में ही तुर्की अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गत वर्ष जनवरी में इन्हें तुर्की से वापस भारत भेज दिया गया। (वार्ता)