सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Know where will be the holiday on the occasion of Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha
Last Modified: रविवार, 21 जनवरी 2024 (19:33 IST)

Ram Mandir Inauguration : प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जानिए कहां रहेगी छुट्टी, कहां रहेगा आधे दिन अवकाश...

Ram Mandir Inauguration : प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जानिए कहां रहेगी छुट्टी, कहां रहेगा आधे दिन अवकाश... - Know where will be the holiday on the occasion of Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha
Ram Mandir Inauguration : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इसके मद्देनजर कई राज्‍यों में पूरे और आधे दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस भव्य समारोह को देखने के लिए लोगों में गजब का उत्‍साह है।

खबरों के अनुसार, अयोध्या में  22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर कई राज्यों में पूरे और आधे दिन के सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इस भव्य और ऐतिहासिक समारोह के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कल यानी 22 जनवरी को बंद रहेंगे। प्रदेश में अवकाश की सूचना पहले ही दे दी गई थी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई और गोवा में सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे वहीं हरियाणा, राजस्थान, असम, दिल्ली, ओडिशा और त्रिपुरा में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं कर्नाटक में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कोई छुट्टी नहीं दी गई है।

देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। एनएसई और बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने भी इस दिन कारोबार न होने की घोषणा की है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी ने असम सरकार पर साधा निशाना, कहा- यात्रा कार्यक्रमों की नहीं दे रही अनुमति