गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jairam Ramesh compares note ban to sterilisation
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (07:43 IST)

जयराम रमेश बोले, आर्थिक नसबंदी की तरह है नोटबंदी...

Jairam Ramesh
अहमदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी आर्थिक नसबंदी की तरह है।
 
गुजरात विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में रमेश ने कहा कि मैं आपातकाल के खिलाफ हूं। जो कुछ भी हुआ गलत था और आपातकाल एक गलत निर्णय था। लेकिन आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह गैर-घोषित आपातकाल है।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारे शब्द नहीं हैं बल्कि अटल बिहारी सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री रहे एक महान बौद्धिक, लेखक, अर्थशास्त्री अरूण शौरी के हैं। शौरी ने कहा था कि यह एक विकेन्द्रीकृत, गैर घोषित आपातकाल है।
 
इंदिरा गांधी सरकार द्वारा 1975 में घोषित आपातकाल के दौरान भारी संख्या में नसबंदी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी आर्थिक नसबंदी की तरह है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सावधान! आपका कंप्यूटर बंद कर सकता है यह खतरनाक वाइरस...