Agnipath का साइड इफेक्ट: उग्र प्रदर्शनों के चलते इंदौर-पटना ट्रैन निरस्त
इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में कल भारत बंद का आह्वान भी किया गया था। इस दौरान बिहार में हो रहे उग्र प्रदर्शनों को देखते हुए पटना से इंदौर आने वाली और इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। इसके कारण इन ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पद रहा है।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुल छह गाड़ियों को कल आंदोलन के चलते निरस्त किया गया था। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि निरस्त की गई ट्रेनों में इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और पटना से चलने वाली ट्रेन 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी।
इसके साथ ही अवध और साबरमती एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया था। रेलों में हो रही आगजनी और प्रदर्शनों को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। इसके अलावा अन्य सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर संचालित हुईं।