शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Kejriwal government hikes minimum wage for workers
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (23:37 IST)

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाया

Delhi Kejriwal government
नई दिल्ली। दिवाली से पूर्व दिल्ली सरकार ने अकुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों के न्यूनतम पारिश्रमिक में वृद्धि की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनके लिए महंगाई से एक राहत होगी। संशोधित मासिक वेतन एक अक्टूबर से मान्य होगा। 
 
दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार अकुशल श्रमिकों का वेतन 16,506 रुपए की जगह अब 16,792 रुपए होगा, अर्धकुशल श्रमिकों की तनख्वाह 18,187 रुपए के बजाय अब 18,499 रुपए होगी तथा कुशल श्रमिकों का वेतन 20,019 रुपए के बजाय 20,357 रुपए होगा। इससे पहले दिल्ली सरकार ने मई में न्यूनतम वेतन में वृद्धि की थी।
 
सिसोदिया ने कहा कि न्यूनतम वेतन में वृद्धि महंगाई की मार झेल रहे श्रमिक वर्ग के लिए राहत देगी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार मजदूरों को देश में ‘सबसे अधिक न्यूनतम वेतन’ देती है।
 
कर्मियों के सुपरवाइजर और लिपिक संवर्ग के लिए न्यूनतम वेतन दरों में भी संशोधन किया गया है। गैर मैट्रिक कर्मियों के मासिक वेतन 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18499 रुपये कर दिया गया है जबकि मैट्रिक कर्मियों के लिए यह 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया गया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
तेल उत्पादन में कटौती से अमेरिका नाराज, बाइडन की सऊदी अरब को धमकी