गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Char Dham project will be completed in a year
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2019 (15:56 IST)

चारधाम परियोजना एक साल में होगी पूरी, अब बारहों महीने होंगे दर्शन

Chardham Project
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उत्तराखंड में चारधाम को जोड़ने वाली 'ऑल वेदर' सड़क परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और इसका निर्माण कार्य 1 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
 
गडकरी ने लगातार दूसरी बार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में हर मौसम में चारों धाम- गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ तथा केदानाथ धाम को जोड़ने वाली 'ऑल वेदर- वे' परियोजना का काम लगातार चल रहा है। इस परियोजना के तहत सड़कों को यातायात को अवरुद्ध किए बिना चौड़ा किया जा रहा है और काफी काम पूरा हो चुका है।
 
उन्होंने कहा कि इस सड़क पर काम पूरा होने के बाद उत्तराखंड में कई जगह हर पल बदलने वाले मौसम की परवाह किए बिना पूरे साल कभी भी चारधामों की यात्रा की जा सकेगी।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा उत्तराखंड में औली को ज्यादा विकसित करने के लिए वहां बड़े स्तर पर ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है, क्योंकि औली में प्रकृति ने जो खूबसूरती परोसी है, वह असाधारण है और इस वजह से औली भारत का डाबोस बन सकता है।