• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bomb threat in schools : delhi police finds the source of e mail
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (15:08 IST)

दिल्ली पुलिस ने सख्त की सुरक्षा, लगाया ईमेल के स्रोत का पता

delhi school
bomb threat in delhi schools : दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के लिए भेजे गए ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। ALSO READ: पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला
 
सक्सेना ने इसी तरह का ईमेल प्राप्त करने वाले मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल पर तत्काल कार्रवाई की और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के साथ स्कूल परिसरों में सघन तलाशी ली।
 
उप राज्यपाल ने स्कूल में कहा कि दिल्ली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पता चल गया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं। जांच जारी है। मैं केवल इतना कहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति तथा सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
 
दिल्ली में सुरक्षा सख्‍त : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अनेक क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?
 
पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है और सीआईएसएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
 
दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?