• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10000 sanitation workers will be deployed in Prayagraj Mahakumbh
Last Updated :प्रयागराज , मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (18:58 IST)

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी - 10000 sanitation workers will be deployed in Prayagraj Mahakumbh
Prayagraj Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में हर जगह स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने लगभग 10000 सफाईकर्मियों की तैनाती की है। स्वच्छ कुंभ कोष के माध्यम से इन सफाईकर्मियों के रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। इससे सफाईकर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है।
 
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाकुंभ मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छ कुंभ कोष के माध्यम से इन सफाईकर्मियों के रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले में स्वच्छता बनाने में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
राणा ने बताया कि ये सफाईकर्मी दिन-रात अपने काम में लगे हैं और इन सफाईकर्मियों के लिए एक ‘सैनिटेशन’ कॉलोनी बनाई गई है, जहां इनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस पहल से सफाईकर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है।
 
प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण तिवारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी 25 सेक्टरों में एक-एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की योजना है, जहां इन सफाईकर्मियों, दुकानदारों और अन्य कार्यों में लगे लोगों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही मेला क्षेत्र में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। राणा ने बताया कि इन विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी और जरूरत पड़ने पर कुछ सेक्टर में एक से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान भी त्वरित गति से किया जा रहा है ताकि उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। अधिकारी ने बताया कि तय व्यवस्था के अनुसार उनका निर्धारित मानदेय हर 15 दिन में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour