होशंगाबाद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की होशंगाबाद विधानसभा सीट पर सियासत और सम्मान की जंग में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की साख दांव पर लगी है। होशंगाबाद सीट पर भाजपा ने डॉ. शर्मा को टिकट दिया है, वहीं भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्य के पूर्व मंत्री सरताज सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
होशंगाबाद सीट पर 2013 के चुनाव में डॉ. शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 50 हजार मतों से हराया था। भाजपा के इस मजबूत किले में कांग्रेस प्रत्याशी बाबू सरताज सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों प्रत्याशियों की छवि बेदाग रही है, लेकिन इस बार के चुनाव में बाबू सरताज भाजपा से दगाबाजी का दंश झेल रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी अपनी सभाओं में भाजपा द्वारा उनके सम्मान को ठेस पहुचने का हवाला दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ. शर्मा को भी आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, भाजपा का वोट बैंक यथावत नजर आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के जादू का असर दिख रहा है तो शहरी इलाकों में कुछ जगह पर भाजपा को विरोध सामना करना पड़ रहा है।
होशंगाबाद विधानसभा सीट जीतने के लिए दोनों प्रत्याशियों के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर लड़ाई चल रही है। स्लम एरिया में भाजपा प्रत्याशी के भाई पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा का होशंगाबाद में विरोध के वीडियो लगातार वायरल हो रहे है, वहीं सरताज की भाजपा छोड़ने के पीछे सफाई देने वाले वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे है। (वार्ता)