रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Congress big allegations against Shivraj Singh
Last Modified: शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (16:34 IST)

कांग्रेस का शिवराज पर बड़ा आरोप, व्यापमं की जड़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री

कांग्रेस का शिवराज पर बड़ा आरोप, व्यापमं की जड़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री - Congress big allegations against Shivraj Singh
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस अचानक व्यापमं के मुद्दे पर हमलावर हो गई है। व्यापमं मामले को लेकर भोपाल कोर्ट में शनिवार को दिग्विजय सिंह की ओर से लगाई गई याचिका पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान दर्ज कराए।


कोर्ट में कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल और विवेक तन्‍खा ने मामले की पैरवी की। वहीं कांग्रेस ने कहा कि पूरे केस में सबूतों से छेड़छाड़ हुई है। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्‍खा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस व्यापमं का सच लोगों के सामने लेकर आएगी। तन्‍खा ने कहा कि पूरे केस में किस तरह छेड़छाड़ की गई, इसके सबूत कांग्रेस के पास हैं।

उन्होंने कहा कि व्यापमं खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि व्यापमं की जड़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं और हम इसको साबित करके दिखाएंगे।

सिब्बल ने सीबीआई समेत अब तक केस की जांच करने वाली सभी एजेंसियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब पहले से ही तय कर लिया जाए कि किसी न किसी तरह मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को बचाना है तो कोई चारा हीं नहीं बचता। कांग्रेस नेता ने मीडिया के सामने सिलसिलेवार बताया कि किस तरह से हार्डडिस्क से छेड़छाड़ कर सीएम समेत अन्य के नाम हटाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
ईरान में सैन्य परेड के दौरान आतंकवादी हमला, 24 लोगों की मौत