रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

नोकिया एन-77

नोकिया एन-77 -
PRPR
नोकिया मोबाइल फोन कंपनी की एन सिरीज में एन-77 एक बेहतरीन हैंडसेट सिरीज है,, जो अपने आप में अनोखे फीचर्स के साथ मोबाइल फोन के बाजार पर कब्जा करने की तैयारी में है।

दरअसल नोकिया एन-77 अभी तक का सबसे पहला किफायती दामों में उपलब्ध मोबाइल-टीवी फोन है। इसकी खासियत है कि यह टीवी सिग्नल कैच करके अपने डिस्प्ले पर प्रसारित करने की क्षमता रखता है, जिसे यह डीवीबी-एच यान‍ी नोकिया का अपना टीवी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म की सहायता से प्रसारित करता है।
विशेषताएँ-
2.4 इंच चौड़ी स्क्रीन, हाई-क्वालिटी स्टीरियो साउंड, टीवी जैसी स्पष्टता व एज और जीएसएम नेटवर्क की सुविधा।


इसकी 2.4 इंच चौड़ी स्क्रीन और इसका हाई-क्वालिटी स्टीरियो साउंड इसे टीवी जैसी स्पष्टता प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें एज और जीएसएम नेटवर्क की भी सुविधा उपलब्ध है।

इतना ही नहीं, जल्द ही बाजार में उतरने वाला नोकिया एन-77 एन-92 के आधे दाम यानी 370 यूरो (480 डॉलर) हैं।

* यह कीमत अनुमानित है। क्षेत्र के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।