बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. जियो का बड़ा धमाका, 2392 रुपए में स्मार्टफोन
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (13:52 IST)

जियो का बड़ा धमाका, 2392 रुपए में स्मार्टफोन

jio | जियो का बड़ा धमाका, 2392 रुपए में स्मार्टफोन
मुंबई। रिलायंस के LYF मोबाइल ब्रांड ने अपने सी सीरीज़ स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत लगभग आधी कर दी है। 1500 रुपए में जियोफोन लॉन्च करने के बाद रिलायंस अब सस्ते-एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी बाजार में उतार रही है। 
सी सीरीज़ के यह फोन VoLTE फोन होंगे। जो 4जी तकनीक पर काम करेंगे। मोबाइल के साथ जियो की फ्री वॉयस और अन्य सर्विसेस मिलेंगी। यह मेगा ऑफर इस त्योहारी सीज़न यानी 22 अक्टूबर 2017 तक उपलब्ध होगा। इस ऑफर के तहत 4699 रुपए की कीमत वाला LYF C459 2392 रुपए में और 4999 रुपए की कीमत वाला LYF C451 मोबाइल फोन 2692 रुपए की कीमत पर मिलेगा।
 
मोबाइल, जियो की बंडल सर्विसेज के साथ आएगा। ग्राहक को मोबाइल फोन की बाजार कीमत चुकानी होगी पर उसे 2307 रुपए कीमत के अतिरिक्त लाभ साथ मिलेंगे। जिसमें 99 रुपए की जियो प्राइम मेंबरशिप, 399 का 84 दिनों की वेलिडिटी वाला डेटा प्लान और अगले 9 रिचार्ज पर प्रति रिचार्ज 5जीबी डेटा के वॉउचर मिलेंगे, जिसकी कीमत प्रति वॉउचर 201 रुपए है। इसके लिए ग्राहक को 149 रू से अधिक का रिचार्ज कराना होगा।
 
उल्लेखनीय है कि जियोफोन और जियो की किफायती सर्विस बाजार में उतारकर रिलायंस पहले ही मार्केट में तहलका मचा चुका है। आम भारतीय के फोन जियोफोन के साथ रिलायंस ने गांवों और कस्बों में 4जी सेवाओं के लिए एक नया बाजार  तैयार किया है। अब LYF मेगा ऑफर के साथ रिलायंस की नजर एंट्री लेवल स्मार्टफोन बाजार पर है। 
 
आईफोन पर 70% बायबैक ऑफर देकर रिलायंस पहले ही प्रीमियम मार्केट में अपनी दस्तक दे चुका है। मोबाइल बाजार के फीचर फोन से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक जियो ने हर मार्केट के लिए प्लान बाजार में उतार दिए हैं।