रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

मोबाइल एमिओ

मोबाइल एमिओ -
PRPR
मोबाइल एमिओ एक ऐसा फोन है, जो अपने ग्राहकों को हार्ड ड्राइव सुविधा देता है। यह ग्राहकों के लिए अपने आप में एक नायाब अनुभव है। 13 सेंटीमीटर की स्क्रीन वाला यह फोन जर्मनी में मार्च के महीने में लांच किया गया है।

एचटीसी द्वारा निर्मित यह मोबाइल फोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो मोबाइल 5.0 की सुविधा भी उपलब्ध है।
8 जीबी की हार्डडिस्क वाला यह मोबाइल फोन देखने में बिलकुल छोटे लैपटॉप के मॉडल का है, जिसे 13 सेंटीमीटर चौड़े कीबोर्ड की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है।


बाजार में इस सेल फोन की कुल अनुमानिकीमत 500 यूरो (650 डॉलर) है। 8 जीबी की हार्डडिस्क वाला यह मोबाइल फोन देखने में बिलकुल छोटे लैपटॉप के मॉडल का है, जिसे 13 सेंटीमीटर चौड़े कीबोर्ड की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है।