गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

ब्लैकबेरी 8800

ब्लैकबेरी 8800
PRPR
मोबाइल फोन की पर्ल हैंडसेट श्रृंखला निकालने के बाद एक बार फिर से ब्लैकबेरी ने अपने दूसरे हैंडसेट्स को भी पर्ल जैसा लुक देने की कोशिश की है।

इसे देखते हुए ब्लैकबेरी ने 8800 नामक मोबाइल हैंडसेट्स की श्रृंखला निकालकर उपभोक्ताओं के लिए एक शानदार विकल्प खोल दिया है। ब्लैकबेरी में उपभोक्ताओं को ऑडियो और वीडियो प्लेयर के साथ-साथ ई-मेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
अपनी स्लिम और थिन बनावट के लिए जाना जाने वाला ब्लैकबेरी मोबाइल फोन इस श्रृंखला का अभी तक का सबसे पतली बनावट वाला सेलफोन है


अपनी स्लिम और थिन बनावट के लिए जाना जाने वाला ब्लैकबेरी मोबाइल फोन इस श्रृंखला का अभी तक का सबसे पतली बनावट वाला सेलफोन है, जो केवल 0.55 इंच चौड़ा फोन है।

इसमें उपभोक्ताओं को याहू, गूगल और एमएसएन की मैसेंजर सेवा ब्राउज करने का मौका मिलता है। मीडिया प्लेयर को साथ ही इसमें एक्स्ट्रा रिमूवेबल मेमोरी के कार्ड भी उपलब्ध हैं। ब्लैकबेरी का यह सेलफोन एप्पल के आईपॉड की तर्ज पर बनाए गए हैं, जिसमें विंडोज मोबाइल, पाम ऑपरेटिंग सिस्टम, सिंबियन और जावा पर आधारित सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।