मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. bjp leader vinod tawde on vote for note case
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:47 IST)

भाजपा नेता विनोद तावडे बोले, मैं मूर्ख नहीं हूं कि विरोधियों के होटल में पैसे बांटूंगा

vinod tawde
Maharashtra elections : भाजपा के महासचिव विनोद तावडे ने बुधवार को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और मूर्ख नहीं हैं कि राजनीतिक विरोधियों के होटल में इस तरह की गतिविधि में शामिल होंगे।
 
विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को तावडे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में पांच करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया। ALSO READ: Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी
 
बीवीए नेताओं के 5 करोड़ रुपए नकद बांटे जाने के दावों के बीच, एक चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। भाजपा नेता ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन दे रहे थे।
 
तावडे ने कहा कि विवांता होटल ठाकुरों का है। मैं मूर्ख नहीं हूं कि उनके होटल में जाऊं और वहां पैसे बांटूं। भाजपा नेता ने कहा कि वे 40 वर्षों से राजनीति में हैं और नियम-कायदों, खासकर चुनाव से पहले की मौन अवधि से वाकिफ हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत कर रहा था। मैं प्रचार नहीं कर रहा था।
 
भाजपा नेता ने कहा कि वे केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे। विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने चुनाव आयोग से मामले की व्यापक जांच की मांग की है। ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल
 
तावडे ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि राष्ट्रीय नेता इस मुद्दे में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने जो 5 करोड़ रुपए देखे हैं, कृपया उन्हें मुझे भेज दें। वे इसे मेरे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं।
 
पुलिस ने पालघर के होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के मामले में तावडे, भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ मंगलवार को 2 प्राथमिकी दर्ज की। भाजपा और बहुजन विकास आघाडी के पदाधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की कोशिश के लिए एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। विधानसभा चुनाव के लिए लागू चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए पालघर जिले के तुलिंज पुलिस थाने में 3 मामले दर्ज किए गए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Maharashtra Elections: Voter List की अनियमितताओं को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी