गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. fire in Nanakheda bus stand ujjain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (11:29 IST)

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर भीषण आग, 7 बसें जलकर खाक

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर भीषण आग, 7 बसें जलकर खाक - fire in Nanakheda bus stand ujjain
उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 7 बसें जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
 
माना जा रहा है कि किसी अज्ञात बदमाश ने आग साजिशतन लगाई है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होता तो एक बस में आग लगती।
 
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के कारण अभी बसों की आवाजाही बंद है। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से यही खड़ी हैं। आग लगते ही कई बसें इसकी चपेट में आ गईं। पूरा आसमान लपटों और धुएं से भर गया। 
 
नानाखेड़ा थाने से मात्र 100 कदम की दूरी पर स्थि‍त बस स्टैंड में लगी आग से सभी हैरान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच इंदौर में कल रात राजकुमार ब्रिज के पास बने कॉटन गोडाउन में भी भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।