• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. What did Ashok Gehlot say about Modi regarding the election results?
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2024 (15:05 IST)

चुनाव परिणामों को लेकर मोदी के बारे में क्या बोले अशोक गहलोत?

चुनाव परिणामों को लेकर मोदी के बारे में क्या बोले अशोक गहलोत? - What did Ashok Gehlot say about Modi regarding the election results?
Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जयपुर में मंगलवार को कहा कि आम चुनाव में न तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 370 सीटें मिल पाएंगी और न ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 सीटें मिलेंगी, ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से अपना नाम हटा लेना चाहिए।

 
मतगणना के रुझानों के बीच गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि न तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और न ही राजग को 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए।

 
गहलोत के कहा कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया। प्रचार में 'मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार' जैसे जुमले सुनाई और दिखाई दिए। यहां तक कि प्रत्याशियों को दरकिनार कर पूरा चुनाव 'मोदी की गारंटी' के नाम पर चला। उन्होंने कहा कि चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों ने किया हैरान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप