• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. विजयशंकर की कविताएँ
Written By WD

चंद आदिम रूप

विजयशंकर चतुर्वेदी

चंद आदिम रूप -
WDWD
बाढ़ में फँसने पर
वैसे ही बिदकते हैं पशु
जैसे ईसा से करोड़ साल पहले।

ठीक वैसे ही चौकन्ना होता है हिरन
शेर की आहट पाकर
जैसे होता था हिरन बनने के दिनों में

गज और ग्राह का युद्ध
होता है उसी आदिम रूप में

जैसे आज भी काट खाता है दाँतों से
नखों से फाड़ देता है मनुष्य शत्रु को
निहत्था होने पर।