संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं का पता लगाया
ऑस्ट्रेलिया की एक शोधकर्ता का दावा है कि उसने शरीर में संक्रमणों से लड़ने और जानलेवा बीमारियों से बचाव करने वाली कोशिकाओं का पता लगा लिया है।ऑस्ट्रेलिया के जॉन कार्टिन स्कूल की कैरोला विनीसा ने शरीर में बाहरी संक्रामकों की पहचान करने वाली कोशिकाओं के समूह का पता लगाया है।शोधकर्ता के अनुसार ‘नेचुरल किलर टी फोलिकुलर हेल्पर’ (एनकेटी) के नाम से पहचानी गई यह कोशिका विषाणु और जीवाणु के खिलाफ शरीर की प्रतिरक्षा को विकसित करती हैं।उनका दावा है कि यह शरीर द्वारा संक्रामकों से लड़ने की प्राकृतिक प्रक्रिया है। इन कोशिकाओं की इस मदद से ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है। शोधकर्ता के अनुसार इन कोशिकाओं से विकसित हुई प्रतिरोधक क्षमता बहुत ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह पाती है। (भाषा)